गाजियाबाद। किसानों के मुद्दे पर आज केंद्रीय राज्य मंत्री वी.के सिंह ने गाजियाबाद में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया और बताया कि किसानों को विपक्ष द्वारा बरगलाया जा रहा है।बहुत से लोग बहुत सीधे हैं। उनसे जो कहा जाता है वह मान जाते हैं हाथरस के बारे में भी कहानियां बनती जा रही हैं। यह जनता है किसानों की समस्या ज्यादा नहीं है समस्या है विपक्षी पार्टियों की जो गलतफहमियां फैलाने में लगे हुए हैं। जो चीज विपक्षी पार्टियों ने नहीं की वह चीज अब की जा रही है ऐसे में उन्हें लग रहा है कि किसानों का वोट अब उनके हाथ से निकल गया है जिसके चलते ही विपक्ष द्वारा किसानों को बरगलाया जा रहा है ।
वहीं दूसरी और अकाली दल पर बोले कि उनकी अपनी अलग राजनीति है। जो चीज प्रावधानों में डाली गई है वह कांग्रेस सरकार ने लागू कर दी, उनकी दिक्कत है कि तब उन्होंने उसका विरोध किया तो अब उसको कैसे सपोर्ट कर दें।किसानों के हिट में बात करते उवे उन्होंने बताया कि जितने ज्यादा व्यापारी होंगे उतना ही फायदा किसानों को होगा आढ़तियों का जो समूह बना हुआ है वह किस तरीके से मंडी के अंदर किसानों का फायदा उठाते आए हैं। यह किसान खुद भली-भांति जानते हैं ।
जब उसके पास बाध्यता ही नहीं रहेगी कि उसको मंडी में जाना ही जाना है तो ऐसे में आढ़तियों के चंगुल से किसान निकल जाएगा।ला एन्ड ऑर्डर के ऊपर उन्हेंने कि हम लोग उतने ही जागरूक हैं जितने कि आप कोशिश कर रहे हैं आप लोगों का समर्थन चाहिए अगर आपको ऐसा कुछ लगता है हमारे लोगों को बताइए हम पूरी तरीके से गलत चीज को ठीक करने के लिए खड़े हुए हैं हाथरस मामले पर बोले कि अभी एसआईटी जांच चल रही है तो उसमें कुछ भी बोलना अनुचित होगा।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post