भारत में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से संक्रमित एक हजार से अधिक मरीजों की मौत के साथ ही देश में कुल मरने वालों की संख्या एक लाख के पार हो गई है।
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से संक्रमित एक हजार से अधिक मरीजों की मौत के साथ ही देश में कुल मरने वालों की संख्या एक लाख के पार हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में करीब 80 हजार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिन्हें मिलाकर अब तक भारत में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 64 लाख के पार जा पहुंचा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 79,476 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 64,73,544 हुई तथा 1,069 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,00,842 हुई है। भारत में कोविड-19 से संक्रमित 9,44,996 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 54,27,706 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post