महागठबंधन में सीटों पर बन रही संभावनाएं – आज खुलेगा महागठबंधन का पिटारा, ऐसे हो सकता है सीटों का फॉर्मूला

सीटों का फॉर्मूला कुछ ऐसा होगा..महागठबंधन का फॉर्मूला- राजद 136-138,कांग्रेस 66-68,भाकपा माले- 19,भाकपा 8-10,वीआईपी – 8- 10

महागठबंधन में सीटों पर बन रही संभावनाएं

एनडीए और महागठबंधन में सीटों को लेकर चली आ रही जद्दोजहद में एनडीए का तो अब तक हल निकलता नजर नही आ रहा वहीं महागठबंधन की गांठे सुलझती नजर आ रही है। सूत्रों की माने तो राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी में आपसी बातचीत के बाद सीटों की गणित सुलझती नजर आ रही है.महागठबंधन में राजद सबसे बड़ी पार्टी है ऐसे में राजद को 135 सीट,कांग्रेस को लगभग 70 सीट,10 सीट पर भाकपा और माकपा औकर 19 सीट भाकपा माले को मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं।कयास ये भी लगाए ज रहे हैं कि स ीटों का फॉर्मूला कुछ ऐसा होगा..महागठबंधन का फॉर्मूला- राजद 136-138,कांग्रेस 66-68,भाकपा माले- 19,भाकपा 8-10,वी आई पी – 8- 10

राजद के महत्वपूर्ण सीट माले की झोली में

सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन की महत्वपूर्ण सीटों में भाकपा माले को तीन सीटें मिल सकती है,इनमें सबसे महत्वपूर्ण सीट है फुलवारीशरीफ की सीट,जो जदयू से आए पूर्व मंत्री श्याम रजक के कोटे की रही है।और श्याम रजक चाहे जिस दल में रहे हों लेकिन ये सीट हमेशा से जीतते रहे हैं।एक बार फिर इस सीट की उम्मीद में लोटे श्याम रजक को मसौढ़ी से सीट मिलने के कयास लग रहे हैं। कुछ सुलझे कुछ अनसुलझे सीटों की गणित के साथ आज महागठबंधन की तकरार खत्म हो जाएगी और अब सीटों से हट कर चुनावी रणक्षेत्र में उतर जाएगी महागठबंधन।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version