- क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ में एक बेहद सांसे रोकने वाला मुकाम चौथे एपिसोड में देखने को मिला।
- हॉटसीट पर अपनी किस्मत आजमाने आईं कंटेस्टेंट अवंति 3 लाख तक पहुंचे के बाद सिर्फ 10 हजार रुपए की राशि की अपने साथ ले जा सकी।
क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ में एक बेहद सांसे रोकने वाला मुकाम चौथे एपिसोड में देखने को मिला। हॉटसीट पर अपनी किस्मत आजमाने आईं कंटेस्टेंट अवंति 3 लाख तक पहुंचे के बाद सिर्फ 10 हजार रुपए की राशि की अपने साथ ले जा सकी। अवंती ने जहां 5वें सवाल पर ही अपनी दो-दो लाइफ लाइन इस्तेमाल कर ली थीं वहीं 10वें सवाल पर उन्हें रिस्क लेना बहुत भारी पड़ गया। 10 वें सवाल का गलत जवाब देने के कारण अवंति 3 लाख से गिरकर महज 10 हजार ही जीत पाईं।
अविंत के लिए दसवां सवाल था- ‘द चाइल्ड इस द फादर ऑफ ए मैन’ ये प्रसिद्ध वाक्य किसने कहा? इसका जवाब अवंती ने विलियम ब्लेक दिया। जो कि गलत निकला. हालांकि उनके पास एक लाइफलाइन बची हुई थी। इसी सवाल का गलत जवाब देकर अवंती शो से आउट हो गईं। अगर आपको पता नहीं तो बता दें कि इसका सही जवाब है- .विलियम वर्ड्सवर्थ।
इसके साथ ही आपको बता दें कि अवंति के सामने कंप्यूटर महाशय ने जो पांचवां सवाल रखा, उसका जवाब उन्हें पता नहीं था। इसके बाद उन्होंने फ्लिप द क्वश्चन लाइफ लाइन का प्रयोग किया। इसके तहत उन्होंने रिलिजन क्लचर एंड मायथालॉजी विषय के तहत सवाल की मांग की। इसमें अमिताभ बच्चन ने झारखंड से जुड़ा यह खास सवाल पूछा। अवंति ने फोन अ फ्रेंड लाइफ लाइन के तहत वीडियो कॉल के जरिये इस सवाल का जवाब पाया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad