गाजियाबाद। थाना कविनगर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आज सुबह एटीएम काटने वाले गैंग के साथ मुठभेड़ में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से एटीएम काटने का सामान व तमंचा 315 बोर अवैध मय जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 1.10.20 की सुबह करीब साढ़े चार बजे कविनगर क्षेत्र के आर टी ओ चौराहे के पास थाना कवी की पुलिस गस्त पर थी। तभी तीन आपराधिक गतिविधियां करते हुए नजर आये । पुलिस बदमाशो को पकड़ने गयी तो गोलिया चला दी और भागने लगे। तो पुलिस ने वापसी जवाब में भी गोली चलानी पड़ी। जिसमे दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए और तीसरा बदमाश पकड़ लिया गया। बदमाश पकड़े गए है। जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। जब यह तीन बदमाश कमरुद्दीन पुत्र सुलेमान निवासी धौज थानां धौज जिला फरीदाबाद, कल्लू उर्फ उस्मान पुत्र शुभान निवासी मिलपार थानां हथीन जिला पलवल और शहरुन पुत्र इलियास निवासी व थानां रोजका जिला मेवात पकड़े जाने पर इनके पास से 40 हजार नकद, सेंट्रो कार चोरी की, गैस कटर, गैस सिलेंडर, तमंचा315 बोर -3 , जिंदा कारतूस 3, काला स्प्रे और कविनगर में चोरी गए 2 मोबाइल फोन बरामद किये गए।
पूछताछ में दिनांक 23.7.20 को शास्त्रीनगर में दुकानों में चोरी की घटना, इंदिरापुरम में एटीम काट कर चोरी, नोएडा के एक्सप्रेसवे की एटीएम काटने के प्रयास की घटना व कई अन्य घटना में शामिल होना बता रहे है। गिरफ्तार करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बधाई देते हुए ₹25000 का इनाम देने की घोषणा की गई।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad