मानक पूरे न होने से इन संस्थानों को डिबार किया गया है। साथ ही पिछले दो शैक्षिक सत्र में यहां पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्रों के दाखिले भी नहीं हुए। इनमें राजधानी के 5 आईटीआई भी शामिल हैं।
लखनऊ। राज्य व्यावसायिक शिक्षा परिषद ने इन निजी आईटीआई संस्थानों की सूची जारी की है। जेडी एससी तिवारी ने बताया कि इन 32 संस्थानों के अलावा 5 आईटीआई कॉलेजों को भी नोटिस जारी किया गया है। इन संस्थानों में भी मानक पूरे नहीं हैं। लखनऊ के जिन संस्थानों को डिबार किया गया है, उनमें एमए एकेडमी, माइक्रोसॉफ्ट कंप्यूटर सेंटर, डाटाट्रैक्स कंप्यूटर सेंटर प्राइवेट आईटीआई, जीटेक प्राइवेट आईटीआई और मंगलम इन्फोटेक आईटीसी शामिल हैं।
इसके अलावा डिबार अन्य संस्थाएं प्रतापगढ़, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, जौनपुर, अमरोहा, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली और मथुरा जिलों की हैं। जिन पांच संस्थानों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है उनमें कानपुर नगर के पंडित रामचरण आईटीआई, श्रीमती गायत्री स्वरूप प्राइवेट आईटीआई, पीटीजेडीएम प्राइवेट आईटीआई व कानपुर देहात का रामेश्वर टेक्निकल स्किल और ओरैया के मां सरस्वती देवी पुष्पेंद्र तिवारी आईटीआई शामिल हैं।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad