गाजियाबाद। कोरोना काल में जीवन रक्षक बना वेंटिलेटर आज हर अस्पताल की ज़रूरत है।ऐसे में रोटरी क्लब गाज़ियाबाद नॉर्थ ने दुहाई स्थित श्री जगन्नाथ चैरिटेबल अस्पताल को एक वेंटिलेटर दान स्वरूप दिया है।
इस वेंटिलेटर को आज अस्पताल में सम्पन्न हुए एक अति सूक्ष्म कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के गवर्नर आलोक गुप्ता ने रोटरी गाज़ियाबाद नार्थ के प्रेसिडेंट रजत गुप्ता और सेक्रेटरी सचिन गुप्ता के साथ अस्पताल को भेंट किया।अस्पताल चलाने वाली कैंसर चैरिटेबल सोसाइटी के चेयरमैन के के भटनागर ने मशीन प्राप्त करते हुए क्लब का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आलोक गुप्ता ने सोसायटी के कार्यों की सराहना करते हुए अस्पताल द्वारा की जा रही सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की।क्लब के मेम्बर्स की ओर से उन्होंने संस्था को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी रोटरी परिवार स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कार्य करता रहेगा।
गौरतलब है कि रोटरी गाज़ियाबाद नार्थ ने पूर्व में इस अस्पताल को मेमोग्राफी मशीन भी दान में उपलब्ध कराई थी ।इस मशीन से हज़ारों मरीज़ लाभ उठा चुके हैं।आज के कार्यक्रम में क्लब के कई वरिष्ठ मेम्बर्स भी उपस्थित थे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post