मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम अक्टूबर से शुरू होकर 29 दिसंबर 2020 तक चलेगा।
लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां शासन स्तर से शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया है। साथ ही साथ ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण भी किया जाएगा। चुनाव की तैयारियां शासन स्तर पर निम्न तारीखों के अनुसार किया जाना है।
बीएलओ और पर्यवेक्षण परीक्षकों को उनके कार्यक्षेत्र का आवंटन 15 सितंबर से 30 सितंबर तक,
उन्हें इससे संबंधित जानकारी देना और स्टेशनरी आदि का वितरण : 15 सितंबर से 30 सितंबर तक
बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण करना : 1 अक्टूबर से 12 नवंबर तक
आवेदन करने की अवधि : 1 अक्टूबर से 5 नवंबर
ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच करने की अवधि : 6 नवंबर से 12 नवंबर
ड्राफ्ट नामवालियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार करना : 13 नवंबर से 5 दिसंबर
ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन : 6 दिसंबर
ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण :
6 दिसंबर से 12 दिसंबर
दावा एवं आपत्तियां –
दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना : 6 दिसंबर से 12 दिसंबर
दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण करना : 13 दिसंबर से 19 दिसंबर
दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद पूरक सूचियों की पांडुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही : 20 दिसंबर से 28 दिसंबर
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post