वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा सभी अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को जनता के हित में पारदर्शिता व ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
ग़ाज़ियाबाद आरक्षी 2088 नागरिक पुलिस अक्षय कुमार जिसकी नियुक्ति 2012 में सीमा सुरक्षा बल में हुई थी को लगातार ग़ैरहाज़िर रहने के कारण 2014 में सीम सुरक्षा बल से बर्ख़ास्त कर दिया था। जिसके बाद आरक्षी अक्षय कुमार 2015 में अपनी बर्ख़ास्तगी के तथ्यों को छिपाते हुए भर्ती हो गया था।
इस प्रकरण की जाँच में पुलिस अधीक्षक नगर कलानिधि नैथानी ने जाँच करते हुए पाया कि आरक्षी ने जान-बूझकर तथ्यों को छुपाते हुए पुलिस विभाग में नियुक्ति पाई है।
अत:आरोपों को सत्य एवं गम्भीर पाते हुए पुलिस अधीक्षक ने 2088 आरक्षी अक्षय कुमार को बर्ख़ास्त कर दिया। वहीं दूसरी ओर एफ़.आई.आर दर्ज करने व उसकी प्रति देने के एवज़ में प्रार्थी से पन्द्रह हज़ार रूपए वसूल करने के आरोप में गोपनीय जाँच के आधार पर थाना लोनी बॉर्डर कम्प्यूटर ऑपरेटर गजेन्द्र सिँह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post