मुरादनगर । नेहरू युवा केन्द्र, ग़ाज़ियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विकास खण्ड कार्यलय, मुरादनगर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला युवा समन्वयक देवेन्द्र कुमार, विशिष्ट अतिथि समाजसेविका श्रीमति रीता प्रसाद, ए डी ओ योगेश वशिष्ट द्वारा सभी कोरोना योद्धाओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि देवेंद्र कुमार ने उपस्थित व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान और इससे जुड़े सभी स्वयंसेवको का कार्य सराहनीय है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने आह्वान करते हुए अन्य युवाओ को भी समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती रीता प्रसाद ने कोरोना काल के दौरान महिलाओ द्वारा किये गए कार्यो को देखते हुए उनकी सराहना की और देश एवं समाज हित में महिलाओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
ए डी ओ योगेश वशिष्ट ने भी सम्बोधित करते हुए सावधानियां बरतने की सलाह दी और अन्य लोगो को भी जागरूक करने को कहा। कार्यक्रम के अंतर्गत कोरोना योद्धा उदयवीर यादव, मनमोहन सिंह, सोनू त्यागी, दिनेश जाटव, राधेश्याम त्यागी, गजेंद्र, आरती, विकास, सनोवर खान उर्फ सोनू, तालिब, नीतीश, लविश, योगिता, दया, अजय, पवन, विनोद और दुर्गेश शर्मा जी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के वरिष्ठ लेखाकर मुकन्द वल्लभ शर्मा द्वारा किया गया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post