हमारा गाजियाबाद ब्यूरो।कौशांबी के पास भोवापुर में एक कबाड़ी के यहां मेडिकल वेस्ट मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम की टीम ने छापा मारकर मेडिकल वेस्ट बरामद किया।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश का कहना है कि मेडिकल वेस्ट में कोविड से कोई ऐसा संवेदनशील सामान नही पाया गया। कबाड़ी से पूछताछ की जा रही है कि कहां से मेडिकल वेस्ट लाया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा का कहना है कि जांच में कोविड से जुड़ा कोई सामान नहीं पाया गया। अस्पतालों का खाने का कचरा और कुछ मेडिकल वेस्ट मिला है। निस्तारण के लिए छह टेंपो में भरकर हापुड़ की मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल साइट पर भेजा जा रहा है।
महेंद्र सिंह तंवर, नगर आयुक्त
रूटीन चेकिंग के दौरान भोवापुर में एक कबाड़ी की दुकान पर मेडिकल वेस्ट मिला है। लेकिन यह नॉन कोविड-19 वेस्ट है।
Discussion about this post