केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा सितंबर के अंत में आयोजित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या को भी बढ़ाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 7 सितंबर तक हलफनामा दायर कर परीक्षा आयोजित करने के जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी।
कोविड -19 महामारी के चलते सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षाा रद्द करने की अंकिता समवेदी की याचिका पर सुनवाई के दौरान एडवोकेट रूपेश कुमार ने सी.बी.एस.सी. का पक्ष रखा। कुमार ने जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस संजीव सक्सेना की खंडपीठ को बताया कि सी.बी.एस.सी. कम्पार्टमेंट परीक्षा में 10वीं क्लास में 150198 और 12वीं क्लास में 87651 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर 1278 किया गया है। जिस क्लास में 40 छात्र बैठ सकते हैं, वहां केवल 12 छात्रों को बिठाया जाएगा। Covid-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में एक या दो विषयों में उत्तीर्ण नहीं हो पाए स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होते हैं।
सीबीएसई क्यों नहीं रद्द कर सकता परीक्षा:
जब याचिकाकर्ता ने पूछा कि जब मुख्य परीक्षा रद्द कर दी गई थी तो कंपार्टमेंट परीक्षा रद्द क्यों नहीं की जा सकती हैं, इस सवाल के जवाब में सीबीएसई के वकील ने कहा- यदि ऐसा हुआ तो स्टूडेंट्स फेल कैटेगरी में आएंगे। यदि सितंबर तक परीक्षा नहीं हो पायी तो ये विधार्थी आगे की पढ़ाई के लिए दाखिला नहीं करा पाएंगे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post