हमारा गाजियाबाद ब्यूरो। मेट्रो परिचालन की शुरुआत होने के बाद गाजियाबाद से मेट्रो के दो रुटों के शुरु होने के दिन भी तय कर दिए गए हैं। वैशाली मेट्रो का संचालन 9 सितंबर से शुरु हो रहा है जबकि शहीद स्थल(नया बस अड्डा) मेट्रो 10 सितंबर से शुरु होगी। वैशाली मेट्रो से इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली और कौशांबी के रोजाना हजारों लोगों को लाभ होता है। जबकि शहीद स्थल मेट्रो से पुराने शहर के हजारों लोगों को रोजाना लाभ होगा। कोरोना के चलते पांच माह पूर्व मेट्रो का संचालन बंद कर दिया गया था।
दिल्ली मेट्रो अभी सुबह 7 से 11 बजे तक और शाम को 4 से रात 8 बजे तक चलाने की मंजूरी मिली है।
7 सितंबर को यलो लाइन के साथ शुरू होगा परिचालन
9 सितंबर से सदूसरे चरण में ब्लू लाइन द्वारका से नोएडा व वैशाली लाइन , पिंक लाइन मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच शुरू होगा।
10 सितंबर से तीसरे चरण में लाइन एक रेज लाइन लाइन पांचऔर छह को खोला जाएगा।
11 सितंबर तो लाइन 8 व 9 को खोला जाएगा।
12 सितंबर को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को दिल्ली मेट्रो खोलेगी।
पांच चरणों में दिल्ली मेटो की सभी लाइन खोली जाएगी।
Discussion about this post