कोरोनावायरस लॉकडाउन में देशभर के स्कूली बच्चे ऑनलाइन पढाई करने को मजबूर हो गए हैं।लेकिन देश के पिछड़े इलाकों में रह रहे बच्चो के पास ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के साधन नहीं है।ऐसे में खबर आई है कि महाराष्ट्र के कंबाचा पाड़ा के आदिवासी बच्चों में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने 25 स्मार्टफोन बांटे है, ताकि वो ऑनलाइन क्लास में हिस्सा ले पाएं। बीजेपी की ओर से कहा गया है कि आगे भी इन बच्चों की मदद के लिए कई तरह के कदम उठाए जाने की कोशिशें हैं।
प्रदेश बीजेपी की इस मदद का लाभ उठाने वाली कक्षा 10 की छात्रा तनीशा ने कहा, ‘लॉकडाउन के चलते हमारा स्कूल बंद है। ऑनलाइन पढ़ाई में हमें बहुत दिक्कतें आ रही हैं। इन स्मार्टफोन्स से हमें पढ़ाई में मदद मिलेगी।’
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post