हमारा गाजियाबाद ब्यूरो। लोन फर्जीवाड़े से जुड़े एक मामले में बैंक की तरफ से अंग्रेजी में पत्राचार होने से नाराज फ्लैट खरीदार ने बैंक अफसरों के खिलाफ राजभाषा का अपमान करने का मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायत दी है। शिकायतकर्ता का कहना है कि बैंक से उन्होंने कई बार हिंदी में पत्राचार करने का अनुरोध किया, लेकिन बैंक की तरफ से हर बार पत्राचार अंग्रेजी में किया जाता है।
एसबीआई के अफसरों के खिलाफ दी है शिकायत
वसुंधरा सेक्टर-5 निवासी धनेश सिंघल के मुताबिक उन्होंने एक मुकदमा बैंक लोन फर्जीवाड़ा करने के आरोप में राष्ट्रीयकृत बैंक के अधिकारियों और बिल्डर के खिलाफ किया हुआ है। इस मामले में बैंक की तरफ से पत्राचार अंग्रेजी में होता है। हिंदी भाषी होने के कारण कई बार उनको अंग्रेजी के शब्द समझने में समस्या होती है। इसलिए उन्होंने बैंक को कई बार लिखित में मांग की है कि पत्राचार हिंदी में होना चाहिए, लेकिन बैंक अधिकारी हर बार उनके पते पर पत्राचार अंग्रेजी में ही करते हैं। इसलिए उन्होंने बैंक अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए इंदिरापुरम थाने में शिकायत दी है।
Discussion about this post