पूरा देश 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रुप में मना रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को खेल दिवस की बधाई दी है और साथ ही खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना भी की है। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्विटर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि भी दी। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, “आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर हम मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देते हैं, जिनके हॉकी स्टिक के जादू को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘राष्ट्रीय खेल दिवस उन सभी अनुकरणीय खिलाड़ियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है, जिन्होंने विभिन्न खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और हमारे राष्ट्र को गौरवान्वित किया है। उनका तप और संकल्प है उत्कृष्ट है।’
खेलों को लेकर भारत सरकार के प्रयासों और देश की जनता को फिट रहने का मंत्र देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत सरकार खेल को लोकप्रिय बनाने और भारत में खेल प्रतिभाओं को समर्थन देने के लिए कई प्रयास कर रही है। साथ ही, मैं सभी से खेल और फिटनेस एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आग्रह करता हूं। ऐसा करने के कई फायदे हैं। हर कोई खुश और स्वस्थ हो सकता है!’
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad