हमारा ग़ाज़ियाबाद ब्यूरो। लंबे समय से कोरोना वायरस के कारण बंद पड़ी फिल्मों और टीवी सीरियल की शूटिंग को शुरू करने की सरकार ने इजाजत दे दी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने फिल्म और टीवी शूटिंग शुरू करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर आज ही जारी किया है।
गाइड लाइन के मुताबिक कैमरा फेस करने वाले कलाकारों के अलावा शूटिंग से जुड़े कामों में शामिल लोगों को पब्लिक और वर्कप्लेस पर मास्क पहनना जरूरी होगा। एक दूसरे के कम से कम 6 फीट की दूरी रखनी होगी। ज्यादा जोखिम वाले कर्मचारियों को पब्लिक कॉन्टैक्ट के फ्रंटलाइन कामों में नहीं लगा सकेंगे।
वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान कुछ धारावाहिकों और फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू की गई। वहीं, सरकार अब शूटिंग के लिए बकायदा नियमों को लेकर आई है।
Discussion about this post