गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने निजी स्कूलों की ऑनलाइन क्लास रोकने के विरोध में अभिभावकों के साथ मिलकर चार घंटे तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का घेराव किया।
जिसके कारण जिला विद्यालय निरीक्षक को स्कूलों को नोटिस निकालने के लिए विवश होना पड़ा और जिन स्कूलों की ऑनलाइन क्लास रोकने की शिकायत अभिभावकों द्वारा की गई थी सभी स्कूलो को नोटिस जारी कर दिया गया।
ऑनलाइन क्लास के हिसाब से फीस निर्धारण करने के लिये गाजियबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा 17 जून 2020 को फीस अधिनियंम 2018 में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा किये गये संशोधन का पत्र दिखाया गया। जिस पर सहमति जताते हुये अति शीघ्र जिला स्तरीय शुल्क नियामक समिति की मीटिंग कर ऑनलाइन क्लास के अनुसार फीस का निर्धारण करने का आश्वासन दिया गया।
साथ ही एक कॉमन आदेश जिले के सभी स्कूलों को एक दो दिन के अंदर जिलाधीकारी की तरफ से जारी करने पर सहमति बनी। जिसके लिए गाजियबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त शर्मा का आभार प्रकट किया।
प्रदर्शन में चिल्ड्रन अकैडमी स्कूल विजयनगर, नेहरू वर्ल्ड स्कूल, सेंट फ्रांसिस इंदिरापुरम, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वसुधंरा , केआर मंगलम स्कूल इंदिरापुरम, डीएवी ब्रिज विहार चंद्र नगर एवं साहिबाबाद बाल भारती स्कूल ब्रिज विहार, सिल्वर लाइन प्रॉस्टीज स्कूल, सनवैली इंटरनेशनल स्कूल वैशाली , रेयान इंटरनेशनल स्कूल एवं ठाकुरद्वारा स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल , ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल, गोविंदपुरम, सेंट जेवियर स्कूल गजियाबाद के अभिभावक शामिल हुए।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad