हमारा गाजियाबाद ब्यूरो। मोदीनगर तहसील में एक कोरोना पाजीटिव मरीज के घूमने पर हंगामा हो गया। तहसील के मुख्य गेट को बंद कर तहसील को सेनेटाइज किया जा रहा है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि पूर्व में ही तहसील को सेनेटाइज करने की मांग की गई थी, लेकिन नगर पालिका ने तहसील को सेनेटाइज नहीं कराया।दूसरी ओर, सप्ताह का पहला कामकाजी दिन होने की वजह से सुबह से ही तहसील में कामकाज के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। फिलहाल तहसील का सेनेटाइजेशन चल रहा है। तहसील अब कामकाज के लिए बुधवार को खुलने के आसार हैं क्योंकि मंगलवार को जन्माष्टमी का सार्वजनिक अवकाश है।
Discussion about this post