हमारा गाजियाबाद ब्यूरो। रिटायर्ड बैंक मैनेजर से केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर क्रेडिट कार्ड से 91 हजार रुपये ठगी करने का केस दर्ज किया गया है। पीड़ित की बीते वर्ष नवंबर माह में शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने बुधवार को मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। इस दौरान वह लगातार थाने और चौकी के चक्कर लगाते रहे।
वैशाली स्थित रामप्रस्थ ग्रीन में परिवार के साथ रहने वाले सुभाष बजाज ने बताया कि जालसाज ने उनको फोन कर केवाईसी अपडेट करने का झांसा दिया। इस दौरान उनसे क्विक सपोर्ट ऐप्प डाउनलोड कराने के बाद बैंकिंग जानकारी डालते ही उनके मोबाइल को हैक कर लिया गया। सुभाष बजाज ने बताया कि उनके खाते से नई दिल्ली स्थित बैंक खाते में 59 हजार, पुणे में 20 हजार और 12 हजार रुपये झारखंड स्थित बैंक के खाते में भेजे गए है। उन्होंने बताया इस दौरान बैंक से संपर्क करने के बाद पुणे स्थित बैंक खाते में भेजे गए करीब 20 हजार रुपये उन्हें वापस मिल गये है। वहीं दिल्ली स्थित बैंक खाते में ट्रांसफर किये गए रुपयों में से 36 हजार की रकम को बैंक ने निकालने पर रोक लगा दी है। बाकी के रुपये खाताधारक ने पहले ही निकाल लिए थे। ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग का कहना है कि इस दौरान उन्होंने संबंधित बैंकों से लगातार पत्राचार किया। पुलिस चौकी और थाने के चक्कर लगाने के आठ महीने बाद पुलिस के रिपोर्ट दर्ज करने पर सवाल खड़ा किया है। इंदिरामपुराम थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Discussion about this post