हमारा गाजियाबाद ब्यूरो। वसुंधरा में होटल में एक युवक की मौत के मामले में स्थानीय लोगों ने होटल के बाहर शुक्रवार को प्रदर्शन किया। स्थानीय लोग रिहायशी इलाके में होटल बंद करने की मांग कर रहे हैं।
शुक्रवार सुबह वसुंधरा सेक्टर-1 रामलीला मैदान के सामने रिहायशी इलाके में चल रहे होटल के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे आरडब्लूए पदाधिकारियों ने कहा कि आवास विकास परिषद की लापरवाही के कारण रिहायशी इलाके में लगातार व्यवसायिक गतिविधियां चल रही हैं। इन्हें तत्काल बंद कराया जाना चाहिए। सेक्टर-1 एलआईजी आरडब्लूए अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा ने कहा कि स्थानीय लोग मौजूदा हालात में बेहद परेशान हैं। रिहायशी इलाके में बाहरी लोगों की आवाजाही बनी रहती है। इससे स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना भी रहती है। इसलिए ऐसी गतिविधियों को तत्काल बंद किया जाना चाहिए।
Discussion about this post