हमारा गाजियाबाद ब्यूरो।अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के बाद सीबीआई आज एफआईआर दर्ज कर सकती है। केस दर्ज होेने के बाद सीबीआई बिहार और मुंबई पुलिस से केस से जुड़े दस्तावेज और जानकारी हासिल करेगी। सीबीआई की जांच में सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की गुत्थी भी शामिल किए जाने के आसार हैं।
बिहार पुलिस ने साधा बीएमसी पर निशाना
बिहार पुलिस के एसपी विनय तिवारी को क्वारंटाइन किए जाने पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट कर बीएमसी पर निशाना साधते हुए लिखा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ये गम्भीर टिप्पणी की गई है कि बिहार के आईपीएस विनय तिवारी को मुंबई में जबरदस्ती क्वारंटाइन किया जाना गलत है फिर भी बीएमसी ने अभी तक उन्हें मुक्त नहीं किया है। वे सुप्रीम कोर्ट की भी परवाह नहीं करते। अब इसको आप क्या कहेंगे? अफसोस!’’
Discussion about this post