हमारा गाजियाबाद ब्यूरो। बुधवार को डीएवी स्कूल के बाहर भी अभिभावकों ने जमकर प्रदर्शन किया और स्कूल पर आरोप लगाए। यहां सुबह दस बजे से अभिभावक जमा होने शुरू होकर सभी ने प्रिंसिपल से मिलने की गुजारिश की। इस दौरान अभिभावकों ने बताया कि कई अभिभावकों की नौकरी चली गई है तो वहीं कई लोगों की सैलरी कट कर आ रही है , ऐसे में स्कूल प्रशासन लगातार अभिभावकों पर फीस जमा करने का दवाब बना रहा है जिससे वे तंग आ चुके हैं। इतना ही नहीं अभिभावकों का कहना था कि स्कूल प्रशासन ने फीस ना जमा करने पर बच्चों को पेपर में ना बैठने की भी धमकी दी है जिससे वे काफी परेशान हैं। अभिभावकों ने ये भी बताया कि ट्यूशन फीस के नाम पर सभी खर्चे जैसा कि लैबोरेटरी फीस ,बिल्डिंग डेवेलपमेंट चार्जेज कंप्यूटर फीस आदि जोड़ कर ट्यूशन फीस बढ़ा रखी है । सुबह करीब दस बजे के एकत्रित हुए अभिभावकों को काफी देर बाद प्रिंसिपल ने मिलने बुलाया , जिसमें सिर्फ दो ही अभिभावकों को अंदर आने की अनुमति दी गई। अभिभावकों ने बताया कि इस दौरान कोई आश्वासन नहीं दिया गया और ना ही प्रिंसिपल की ओर से ट्यूशन फीस से एक्स्ट्रा चार्ज हटाने की ही बात कही गई , जिससे ये मीटिंग व्यर्थ ही रही।
वहीं डीएवी स्कूल प्रिंसिपल वीके चोपड़ा का कहना है कि फीस माफ नहीं की जा सकती है ये बात सभी अभिभावकों को बताई गई है। लेकिन इसे कुछ समय में जमा जरूर करवा सकते हैं।
Discussion about this post