अमेरिका की डिजिटल स्ट्राइक, 24 घंटे में चीनी कंपनी टिक टॉक होगी बैन

File Photo

कोरोना वायरस को मेड इन चाइना करार दे चुके अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के खिलाफ लगातार फैसले ले रहे हैं। अब ट्रंप ने 24 घंटे में एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के साथ अमेरिका में चीन की कंपनी टिक टॉक को बैन करने की घोषणा की है। इसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और सेंसरशिप को वजह बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि ट्रंप का बयान यह उन रिपोर्ट्स के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि बाइट डांस टिक टॉक को बेच सकता है। वहीं कंपनी माइक्रोसॉफ्ट से इस बारे में बात भी कर रही है। वहीं ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही बाइटडांस खुद को टिक टॉक से अलग होने के बारे में घोषणा कर सकता है। साथ ही अमेरिका की कुछ कंपनियों द्वारा टिक टॉक को खरीदने की की संभावना जताई जा रही है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version