गाजियाबाद। उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश के कारोबारियों को मौजूदा हालात में बचाने के लिए छह मांगों पर ठोस कदम उठाने की अपील की है। व्यापार मंडल का कहना है कि प्रदेश में कारोबार सबसे खराब दौर से गुजर रहा है।
व्यापार मंडल के महामंत्री अशोक चावला का कहना है कि सरकार यदि कुछ बोल्ड निर्णय ले तो कारोबारियों को राहत मिलेगी।
यह हैं व्यापारियों की मांग
शादियों में लोगों के शामिल होने की सीमा 30 से बढ़ाकर 300 की जाए क्योंकि मौजूदा समय में टेंट, कैटरिंग, बारातघर, फार्म हाउस, बैंड, रेस्तरां आदि कारोबार से जुड़े प्रदेश के लाखों लोग भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। लोग बड़ी जगह तो छोड़िए छोटी जगह भी शादी करने से परहेज कर रहे हैं।
कई तरह के रिटर्न, स्टांप शुल्क, विद्युत देय आदि जमा नहीं करने पर भारी ब्याज देना पड़ता है। इसे 18 फीसदी से घटाकर 9 फीसदी किया जाना चाहिए।
व्यापारियों की सीसी लिमिट को लॉकडाउन समाप्त होने के बाद छह माह का ब्याज एकसाथ देना पड़ेगा। इससे व्यापारी पर बोझ पड़ेगा इसलिए व्यापारी को एक साल का समय दिया जाए।
बैंक लोन एक करोड़ से कम का डिफॉल्ट होने पर एनपीए ना किया जाए। व्यापारी को रुपये चुकाने के लिए कुछ समय दिया जाए।
कई विभागों के लाइसेंस नवीनीकरण नहीं होने पर जुर्माने का प्रावधान है। जुर्माना हटाकर व्यापारियों को लाइसेंस फीस जमा करने की सुविधा दी जाए।
Discussion about this post