देश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा भले ही 16 लाख के करीब पहुंच गया है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें से 10 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. वर्ल्डोमीटर के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 15 लाख 84 हजार से अधिक है, जिसमें 10 लाख 21 हजार से अधिक मरीज हो चुके हैं.
कोरोना की चपेट में आकर अब 35 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. देश में एक्टिव केस की संख्या 5 लाख 27 हजार से अधिक है. कोरोना के अधिकतर मरीज असिम्टोमैटिक हैं, यानी उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. एक्टिव केस में करीब 10 फीसदी मरीज ही सीरियस कंडीशन यानी गंभीर हालत में हैं.
महाराष्ट्र में बढ़ाया गया लॉकडाउन
कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 4 लाख को पार कर गया है. बीते 24 घंटे में यहां पर 9211 नए केस सामने आए हैं और 298 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना के कुल 4,00,651 केस हैं और 14,463 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां पर 1,46,129 एक्टिव केस हैं.
वहीं, मुंबई की बात करें तो यहां पर पिछले 24 घंटे में 1,109 नए मामले सामने आए और 60 लोगों की मौत हुई. देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना के कुल 1,11,991 केस हो गए हैं और 6,247 लोगों की जान जा चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है.
साभार : aajtak.intoday
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post