हमारा गाजियाबाद। आज दोपहर एसएसपी ऑफिस के सामने लोनी की एक महिला ने जमीन के मामले में पुलिस के रवैये से नाराज होकर आग लगाकर जान देने का प्रयास किया। महिला ने कई लोगों के सामने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने भी महिला को रोकने का प्रयास नहीं किया। इसी बीच एक महिला कांस्टेबल ने तेजी से आगे आकर महिला को आग लगाने से रोका और महिला के दोनों हाथ पकड़कर उसे पुलिस ऑफिस के अंदर ले गई। इस मामले में एसपी देहात नीरज कुमार जादौन का कहना है कि महिला लोनी की रहने वाली है और उसका जमीनी विवाद चल रहा है। मामले में स्थानीय स्तर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया था। महिला की शिकायत पर सीओ और एसडीएम लोनी को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के बाद शीघ्र ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post