मुरादनगर। थाना क्षेत्र के गांव में सोमवार शाम को एक शराबी युवक ने सरेराह एक स्कूटी सवार युवती के साथ छेड़छाड़ की। छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपित ने युवती के साथ मारपीट करके घायल कर दिया। युवती ने आरोपित के खिलाफ थाने में शिकायत करके कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर की एक कॉलोनी में 20 वर्षीय युवती अपने परिवार के साथ रहती है। सोमवार शाम को युवती किसी काम से निकट के एक गांव में अपने रिश्तेदार के घर मिलने के लिए गई थी। रास्ते में गांव के निकट कुछ सामान खरीदने के लिए युवती दुकान पर रुक गई। इस दौरान दुकान पर मौजूद एक शराबी किस्म का युवक, युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट कर दी। आरोपित की हरकत देखकर आसपास के लोगों ने विरोध किया तो वह वहां से फरार हो गया। पीड़िता ने अपने रिश्तेदार के घर जाकर घटना के बारे में बताया। युवती व उसके रिश्तेदार ने शराबी युवक के खिलाफ शिकायत करके कार्रवाई की मांग की है।
साभार : jagran.com
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad