एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सिहानी सिहानी गेट थाने की मोरटा चौकी के प्रभारी रहे दारोगा योगेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। कई बड़ी लूट व चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश नहीं कर पाने पर उन्हें निलंबित कर दिया है। वहीं ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करने पर मुरादनगर थाने की पीआरवी 2187 पर तैनात सिपाही मुकेश कुमार को भी निलंबित कर दिया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जून माह में दारोगा के कार्यक्षेत्र में लूट, चोरी और अपहरण की वारदातें हुई हैं। कंस्ट्रक्शन कारोबारी विक्रम त्यागी के अपहरण भी उनके कार्यक्षेत्र में हुआ था। उन्होंने घटनाओं को गंभीरता से नहीं लिया और बदमाश वारदातों को अंजाम देते रहे। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो दिन पहले दारोगा को लाइनहाजिर किया गया था। एसपी सिटी को मामले की जांच सौंपी थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। मुरादनगर थाने में तैनात सिपाही द्वारा शराब पीने की शिकायत पर उन्होंने अस्पताल में तुरंत इसकी जांच कराई। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर सिपाही का निलंबित कर दिया।
साभार : दैनिक जागरण
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post