गाजियाबाद: ज्योतिषाचार्य को सलाह शुल्क चुकाने का झांसा देकर 70 हजार रुपये की ठगी

शातिर ठगों ने अभय खंड-दो में रहने वाले बुजुर्ग ज्योतिषाचार्य सज्जन कुमार शर्मा को सलाह शुल्क चुकाने का झांसा देकर 70 हजार रुपये ठग लिए। उन्होंने तीन आरोपितों के खिलाफ इंदिरापुरम थाना में रिपेार्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सज्जन कुमार शर्मा ने बताया है कि एक व्यक्ति ने ज्योतिष की सलाह के लिए उन्हें कॉल की।

पेटीएम के माध्यम से उसे 21 सौ रुपये सलाह शुल्क चुकानी थी। उसने कहा कि पेटीएम की सुविधा उसके पास नहीं है। उसका दोस्त उन्हें कॉल कर एक वन टाइप पासवर्ड पूछेगा। उसे बताने पर उनके पेटीएम में सलाह शुल्क डाल देगा। उसकी बातों में आकर उन्होंने हामी भर दी। थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर एक अन्य कॉल आई। उसने ओपीटी पूछा। उन्होंने उसे ओटीपी बताया। उसके बाद उनके खाता से 70 हजार रुपये निकल गए। तब उन्हें ठगी की जानकारी हुई। उन्होंने इंदिरापुरम थाना में शिकायत की।

थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा ने बताया है कि राजेश शर्मा, पवन व रामचरन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।

बरतें सावधानी 

साभार : jagran

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version