गाजियाबाद। जिले के 21 कंटेन्मेंट जोन में डीएम अजय शंकर पाण्डेय ने सेक्टर स्कीम लागू की है। एक ही क्षेत्र में दस या उससे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज वाले 21 क्षेत्रों की सूची सोमवार को ही जिला प्रशासन ने जारी की थी व इन क्षेत्रों में ओर सख्ती बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब इन क्षेत्रों में प्रशासन ने सेक्टर स्कीम लागू कर दी है।
प्रशासन ने जिले के राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआईपी सोसायटी, बृज विहार, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन, लाजपत नगर, शालीमार गार्डन, सेक्टर-2 राजेन्द्र नगर, सेक्टर-4 राजेन्द्र नगर, साहिबाबाद गांव, श्याम पार्क, अर्थला, न्याय खंड, अहिंसा खंड-1, ज्ञान खंड-1, शिप्रा सनसिटी, सेक्टर-4 वैशाली, इंदिरापुरम, संगम विहार लोनी, राजीव कॉलोनी साहिबाबाद, चिरंजीव विहार, नदंग्राम, राजकीय गृह आश्रम विजयनगर को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर सेक्टर स्कीम लागू की है। इसके तहत हर सेक्टर में तीन-तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट तीन शिफ्ट में तैनात होंगे। इन २1 सेक्टरों में जोन मजिस्ट्रेट इंसीडेंट कमाण्डर, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। डीएम ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए हैं कि सभी अपने-अपने चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पडऩे वाले हॉटस्पाट का निरीक्षण करेंगे। कोई शिकायत या समस्या होने पर जोनल मजिस्ट्रेट व थाना प्रभारी का दायित्व होगा कि वह समस्या का निस्तारण कराएं। सभी कंटेन्मेंट जोन में सीलिंग और भी सख्त की जाएगी।
सीलिंग के दौरान आवश्यक सेवाओं से संबंधित वस्तुओं को छोड़कर उस क्षेत्र में अन्य सभी का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। २1 कंटेन्मेंट जोनों में एक मजिस्ट्रेट, एक पुलिस अधिकारी, एक चिकित्साधिकारी और क्षेत्रीय आपूर्ति अधिकारी तैनात रहेंगे। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई, सामूहिक रूप से सघन सेनेटाइजेशन, कंटेन्मेंट प्रोटोकॉल का पालन कराना, सेंपल कलेक्शन और लोगों की काउंसलिंग का दायित्व सेक्टर मजिस्ट्रेट का होगा। इन सभी क्षेत्रों में सब्जी, दूध, ग्रोसरी और दवाओं की सप्लाई डोर स्टेप कराने की जिम्मेदारी इंसीडेंट कमाण्डर्स की होगी। डीएम ने सख्ती से सेक्टर स्कीम का पालन करने के निर्देश दिए हैं। वहीं मंगलवार को भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करने पर 267 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
साभार : yugkarvat
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post