डाक विभाग ने कसी कमर, समय से पहुंचेगी राखी

गाजियाबाद। रक्षाबंधन पर्व पर इस बार डाक विभाग का काम बढ़ना तय है। कोरोना संक्रमण के चलते राखियों को डाक से भाई तक पहुंचाने की कवायद रहेगी। अधिकारियों ने पर्व लेकर तैयारी पूरी कर ली है। कोरोना संक्रमण के चलते कई शहरों की कनेक्टिविटी में भी दिक्कत है। इसके अलावा ट्रेनों का संचालन भी सीमित किया जा रहा है। तीन अगस्त को पर्व से पहले 2 दिन का लॉकडाउन भी रहेगा। ऐसे में आवाजाही भी प्रभावित रह सकती है। सुरक्षा की दृष्टि से डाक से राखियों को पहुंचाने पर जोर रहेगा।
अधिकारियों का कहना है कि राखियों की मेल (डाक) पर विभाग का जोर रहता है, जिससे त्योहार पर भाई तक बहनों की राखी पहुंच सके। अवकाश के दिन भी राखियों को विभाग डिलीवर कराएगा। इसके अलावा कनेक्टिविटी को देखते हुए अलग-अलग शहरों में राखियां भेजी जाएंगी। विभाग की मेल मोटर, ट्रेन और हवाई जहाज से राखियों को उनके पते पर भेज जाएगा। फिलहाल विभाग को राखियों के मेल कम मिल रहे हैं। 20-21 तारीख से डाक बढ़ेंगी। लोग स्पीड पोस्ट या फिर साधारण डाक से राखी भेज सकते हैं। सभी लैटर बॉक्स से मेल एकत्रित कर भेजी जाएंगी। —-
राखियों के विशेष लिफाफे भी उपलब्ध : डाक विभाग के पास राखियों के विशेष लिफाफे भी उपलब्ध हैं। गुलाबी और पीले रंग के लिफाफे प्रयोग होने से डाककर्मी आसानी से राखी की मेल को पहचान लेते हैं। वरिष्ठ डाक अधीक्षक – अभिषेक कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। कोरोना के चलते उपलब्ध कनेक्टिविटी का प्रयोग करते हुए राखियों के मेल डिलीवर कराए जाएंगे।

साभार : अमर उजाला।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version