देवेंद्रपुरी कॉलोनी में तीन जुलाई को बुजुर्ग के जहर खाने के बाद गंगनहर में कूदने के प्रयास के मामले में पुलिस ने उच्चाधिकारियों के दखल पर चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारी जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की बात भी कर रहे हैं। तीन जुलाई की शाम को देवेंद्रपुरी कॉलोनी निवासी बुजुर्ग प्रमोद कुमार शर्मा ने जहरीला पदार्थ खा लिया था और गंगनहर में कूदने के लिए चले गए थे। बुजुर्ग अपने घर पर खुद का लिखा पत्र भी छोड़कर गए थे। जिसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार यशपाल समेत चार लोगों को बताया था। उन्होंने लिखा था कि दबंग लोग उनके परिवार का लंबे समय से उत्पीड़न करते आ रहे हैं और मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने अपने परिवार के लोगों को भी सलाह दी थी कि उनके चले जाने के बाद कहीं दूसरी जगह पर जाकर रहने लगे। मामले में प्रमोद के बेटे मनीष शर्मा ने थाने में शिकायत दी थी। लेकिन पुलिस पीड़ित परिवार को टरकाने में लगी थी। उच्चाधिकारियों के दखल पर पुलिस ने यशपाल, कुंता, हरिओम, विजय के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। एसएचओ जयकरण सिंह का कहना है कि जो पत्र बुजुर्ग द्वारा लिखा गया था। उसको विवेचना का हिस्सा बनाया गया है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि किसी का भी उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
साभार : jagran.com
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post