नीति आयोग के सदस्य के आश्वासन से दिल्ली के अस्पतालों में गाज़ियाबाद के कोरोना मरीजों के इलाज की उम्मीद जगी
कोरोना को लेकर बीते मंगलवार नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद कुमार पॉल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, मेरठ मंडल आयुक्त अनीता सी मेश्राम, गाजियाबाद के जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय, गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी सुहास एल वाई, मेरठ के जिला अधिकारी अनिल ढींगरा एवं बागपत की जिला अधिकारी शकुंतला गौतम शामिल हुईं।
बैठक में कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने कोरोना को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि मंडल के जनपदों में संक्रमण ट्रांसमिशन की चैन को तोड़ने तथा मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश स्तर पर की जा रही कार्रवाई व व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 2 जुलाई से 12 जुलाई तक सर्विलेंस के लिए विशेष अभियान संचालित किया गया है। जिसमें संभावित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की खोज एवं अन्य बीमारियों के संबंध में डाटा प्राप्त किया गया है। इस दौरान कोरोना के लक्षण वाले लोगों की तत्काल जांच की गई। जाँच में पॉजिटिव पाए गए लोगों को आइसोलेट कर इलाज कराया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव ने डॉ. विनोद कुमार पॉल से 5 लाख एंटीजन किट भारत सरकार के माध्यम से उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। जिससे कि एनसीआर के दायरे में आने वाले जिलों में टेस्टिंग में और तेजी लाई जा सके। बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद कुमार पॉल ने कोरोना को लेकर की जा रही कार्यवाही की सराहना करते हुए आगे भी इसी तरह कार्य करने अपेक्षा की। साथ ही उन्होंने एंटीजन किट भारत सरकार के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया।
गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि अधिक गंभीर मरीजों के लिए दिल्ली जैसी सुविधाएं जनपद में नहीं हैं। जबकि दिल्ली के अस्पतालों में यहां के मरीजों का इलाज नहीं किया जा रहा है। डॉ. विनोद कुमार पॉल ने इस बारे में विचार करने के बाद भारत सरकार के माध्यम से कार्रवाई कराने के लिए आश्वस्त किया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post