वसुंधरा सेक्टर-एक स्थित हिंडन बैराज के पास मंगलवार दोपहर हरनंदी नदी में नहाते समय डूब रहे किशोर को बचाते समय दो युवक डूब गए। एक युवक का शव नदी से बरामद हो गया। दूसरे की तलाश जारी है। वहीं, जिस किशोर को बचाने के लिए दोनों युवक नदी में डूबे वह मौके से भाग गया।
बताया गया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे हिंडन बैराज के पास हरनंदी नदी में कुछ बच्चे, किशोर और युवक स्नान कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार इस दौरान एक किशोर गहरे पानी में डूबने लगा।
गोताखोरों ने शुरू की तलाश
संजय कॉलोनी निवासी सलमान ने उसे गहरे पानी से निकालकर किनारे कर दिया, लेकिन स्वयं डूबने लगा। किशोर नदी से निकलकर भाग गया। सलमान डूबने लगा, तो संजय कॉलोनी निवासी कासिम उसे बचाने लगा। दोनों गहरे पानी में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर बुलाकर युवकों की तलाश शुरू कराई। दोपहर करीब दो बजे सलमान डूबने वाले स्थान से करीब 20 मीटर की दूरी पर मिला।
पुलिस उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंची, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कासिम का अब तक पता नहीं चला है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम नदी में कासिम की तलाश कर दी है। इंदिरापुरम पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने बताया है कि डूबे हुए युवक की तलाश जारी है।
साभार : दैनिक जागरण।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post