इंदिरापुरम स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) की पांचवीं आरक्षित बटालियन में गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर पौधारोपण किया गया। सीआइएसएफ के आइजी (एनसीआर) सुधीर कुमार ने जवानों के साथ पूरी बटालियन में पौधे लगाए। जवानों ने पौधों की देखरेख करने का संकल्प लिया, जिससे पौधे न सूखें।
सीआइएसएफ बटालियन में रविवार सुबह आठ बजे आइजी (एनसीआर) सुधीर कुमार, सीनियर कमांडेंट दया शंकर अन्य अधिकारियों समेत 102 जवानों के साथ पौधारोपण शुरू किया। एक दिन में बटालियन के कार्यालय व आवासीय क्षेत्र में कुल 620 पौधे लगाए गए। इन पौधों में प्रमुख रूप से नीम, पिलखन, जामुन लगाए गए हैं। पौधों को लगाने के बाद उनकी सिचाई भी की गई। कोरोना महामारी को देखते हुए उचित दूरी बनाकर पौधारोपण किया गया, जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले। आइजी सुधीर कुमार ने कार्यक्रम में शामिल जवानों को पौधों की देखरेख करने की जिम्मेदारी दी, जिससे पौधे न सूखें।
साभार : दैनिक जागरण।