उत्तरी अफगानिस्तान के सामंगन प्रांत में सोमवार को एक कार में भीषण आत्मघाती विस्फोट हो गया। इसके बाद अफगान सुरक्षाबलों और अन्य हमलावरों के बीच गोलीबारी हुई। । विस्फोट में कई लोग घायल हुए हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार प्रांतीय अस्पताल के प्रमुख अब्दुल खलील मुसादिक ने बताया कि हमले में घायलों की सही संख्या अभी ज्ञात नहीं है लेकिन कम से कम 43 लोग घायल हुए हैं। इनमें से ज्यादातर नागरिक और बच्चे हैं। इन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
प्रांतीय परिषद के उप प्रमुख मोहम्मद हाशिम सरवारी ने बताया कि हमलावरों ने प्रांतीय खुफिया सेवा विभाग को निशाना बनाया। अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। इस प्रांत में लेकिन तालिबान सक्रिय हैं और हाल में उसने हमले भी बढाए हैं।
इस इलाके में कुछ प्रतिद्वंद्वी लड़ाके हैं और कुछ इस्लामी आतंकवादी भी हैं जिनमें से ज्यादातर उज्बेकिस्तान इस्लामिक आंदोलन से जुड़े हैं।
साभार : amarujala.com
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post