गूगल ने भारत में 10 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की है। गूगल द्वारा यह घोषणा ऐसे वक्त में कि गई है जब महामारी के बीच देश आर्थिक संकट से निकलने की राहें तलाश रहा है। गूगल ने निवेश की घोषणा के साथ ही कहा है की ये निवेश भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन को साकार करने में मदद करेगा।
इससे पहले आज ही पीएम नरेंद्र मोदी और सुंदर पिचाई के बीच बातचीत हुई थी, जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। पीएम मोदी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमने कई विषयों पर बात की। हमने भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए टेक्नोलॉजी की पावर के इस्तेमाल पर चर्चा की है।
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि मैने ‘सुंदर पिचाई से कोरोनावायरस के समय में उभर रही नई कार्य संस्कृति पर भी बात की। दरअसल Google for India सालाना इवेंट आज वर्चुअली आयोजित हो रहा है। कोरोनावायरस की वजह से इस इवेंट वर्चुअली तरीके से आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट में Google और अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई भी मौजूद हैं।
साभार : tv9bharatvarsh.com
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad