श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार सुबह मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए. हालांकि, इस मुठभेड़ में एक महिला भी गोली लगने की वजह से जख्मी हो गई है| अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है| पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के श्रीगुफ्वारा इलाके में तड़के घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था| इसके बाद आतंकियों और जवानों की बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को यह बड़ी कामयाबी मिली| बताया जा रहा है कि सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया|
कल सोपोर में मारे गए थे तीन आतंकी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवान संयुक्त रूप से घाटी में ऑपरेशल क्लीन चला रहे हैं| इस ऑपरेशन में कल सोपोर इलाके में सुरक्षबलों के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली थी| आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कल जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर किया था| मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और एके-47 बरामद हुई थी|
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने मुठभेड़ पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया था कि रविवार के एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी उस्मान भी मारा गया| ये वही आतंकी है जिसने कुछ दिनों पहले सोपोर में एक आतंकी हमले को अंजाम दिया था और इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान और एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी|
शनिवार को भी मारे गए थे दो आतंकी
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को भी नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सेना के जवानों ने मार गिराया था| इन आतंकियों के मारे जाने की खबर रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने दी थी| वहीं, शनिवार को ही कुपवाड़ा में भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर किया था|
साभार : abplive.com
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post