क्रिकेट का शौक पड़ा भारी, नोएडा में 51 की हुई गिरफ्तारी

उत्तर प्रदेश के नोएडा में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान बिना इजाजत क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 51 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में किसी व्यक्ति ने एक क्रिकेट ग्राउंड तैयार किया है। शुक्रवार को यहां पर दिल्ली के रहने वाले दीपक अग्रवाल तथा नाविक खुराना बिना अनुमति के क्रिकेट मैच करवा रहे थे।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रिकेट मैच के आयोजक दीपक तथा नाविक सहित 51 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270 तथा महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

लॉकडाउन के उल्लंघन पर 1145 वाहनों के चालान कटे

कोविड-19 के चलते गौतमबुद्ध नगर जनपद में जारी धारा 144 व लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को सघन अभियान चलाया और इस दौरान 1145 वाहनों के चालान काटे गए।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने धारा 144 व लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने 2,497 वाहनों की जांच की और 1145 वाहनों के चालान काटे गए, जबकि तीन वाहनों को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जुर्माने के रूप में 92,400 रुपये वसूल किए हैं।

साभार: livehindustan

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version