श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके में बृहस्पतिवार देर रात शुरू हुई एक मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया और एक आतंकवादी मारा गया | अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ हज़रतबल दरगाह के पास स्थित मालबाग इलाके में हुई| खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया|
उन्होंने बताया कि जब तलाशी अभियान चलाया जा रहा था तभी छुपे हुए आतंकवादी ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी| इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई|
अधिकारियों ने बताया कि शुरू में सीआरपीएफ के तीन जवान जख्मी हुए और उन्हें 92-बेस सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया| उनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया| उनकी पहचान हेड कांस्टेबल कुलदीप उरवान के तौर पर हुई है|
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है| उसकी पहचान का पता लगाया जा रहा है|
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल और आतंकवादियों की तलाश में जुटे हैं| इलाके की घेराबंदी की गई है. तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना में थी|
साभार: abplive.com
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post