Dudheshwar Nath Mandir: एनसीआर के शहरों में प्रसिद्ध श्री दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर (Dudheshwar Nath Mandir) के कपाट खोलने और बंद करने का समय बदलेगा। शासन के आदेशानुसार आगामी 11 जुलाई से मंदिर को खोलने व बंद करने का समय बदल दिया जाएगा।
महंत नारायण गिरि का कहना है इस साल कांवड़ मेला तो नहीं लगेगा, लेकिन रूद्राभिषेक और पूजा अर्चना के लिए मंदिर खुले रहने का समय बढ़ाया जा रहा है। इस दौरान मंदिर में कोरोना से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरती जाएगी। मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं की कोरोना से सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं।
जानिए- दूधेश्वरनाथ मंदिर के बारे में
- मंदिर से जुड़े पुजारी और महंतों को मानना है कि श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर का इतिहास 5000 वर्ष पुराना है।
- इस खूबी यह है कि मंदिर का मुख्य द्वार एक ही पत्थर को तराश कर बनाया गया है।
- मंदिर के दरवाजे के मध्य में गणेश जी विद्यमान है जिन्हें इसी पत्थर को तराश कर बनाया गया है। लोगों का मानना है कि इस मंदिर को छत्रपति शिवाजी महाराज ने बनवाया था।
- मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां पर हर समय एक धूना जलती रहती है, जिसके बारे में कहा जात है कि यह कलयुग में महादेव के प्रकट होने के समय से ही जलती आ रही है।
- मंदिर के आंगन में औषधालय भी है, जिसका उद्देश्य आयुर्वेद से गरीबों का मुफ्त इलाज करना है।
- यहां वेद विद्यापीठ भी है, जिसकी स्थापना श्री शंकराचार्य जयंती वर्ष 2002 में की गई थी।
साभार: jagran
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad