गाजियाबाद। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शासन ने कल देर शाम संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ.नरेश विज का तबादला कर दिया है। उनकी जगह वरिष्ठ परामर्श दाता डॉ.संजय तेवतिया को सीएमएस बनाया गया है। हालांकि वह अभी कोरेनटाइन में होने के चलते तीन दिन बाद अपना चार्ज लेंगे।
इससे पूर्व जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ.रविन्द्र राणा का तबादला भी शिकायतों के चलते ही किया गया था। संयुक्त अस्पताल को कोविड-१९ एल-२ स्तर का अस्पताल बनाया गया है। तब से ही यहां कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। लेकिन अस्पताल में लगातार कोरोना मरीजों को भर्ती किए जाने को लेकर लापरवाही सामने आ रही थी। संक्रमित मरीजों को भर्ती कराने के लिए कई घंटे तक इंतजार करना पड़ता था। एक मामले में तो खुद सीएमओ ने हस्तक्षेप कर मरीज को भर्ती कराया था। बार-बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा था। इसके चलते शासन ने देर शाम जारी की तबादला सूची में डॉ.नरेश विज का भी ट्रांसफर आगरा के आरएफपीटीसी के प्रिंसिपल पद पर कर दिया है। उनकी जगह डॉ.संजय तेवतिया को संयुक्त अस्पताल का सीएमएस बनाया गया है। वहीं गौतमबुद्घ नगर में खोड़ा निवासी एक गर्भवती महिला को भर्ती न किए जाने पर उनकी मौत हो गई थी।
इस पर वहां तैनात सीएमएस डॉ.वंदना शर्मा को जिला अस्पताल में परामर्श दाता के पद पर तैनाती दी गई है। उनकी जगह डॉ.वीर बहादुर सिंह को जीबी नगर के संयुक्त अस्पताल का सीएमएस बनाया गया है। कोरोना संक्रमण काल में विशेषकर संक्रमित मरीजों के मामलों में लापरवाही करने वालों के खिलाफ प्रदेश सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे पूर्व कई स्वास्थ्य अधिकारियों में फेरबदल किया जा चुका है।
साभार: yugkarvat
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post