कोरोना संकट में रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने अपनी तत्काल टिकट बुकिंग सेवा शुरू कर दी है। रेलवे द्वारा चलाई जा रही विशेष यात्री ट्रेनों और एसी स्पेशल में तत्काल टिकट बुकिंग की सेवा आज से शुरू हो गई है। सेंट्रल रेलवे के PRO शिवाजी सुतार के मुताबिक, 30 जून और इसकी आगे की तारीखों के लिए चलने वाली ट्रेनों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी। स्पेशल ट्रेनों में जिन ट्रेनों का नंबर 0 से शुरू है, उनमें बुकिंग की जा सकेगी।
कब से शुरू होगी तत्काल टिकट की बुकिंग
रेल यात्री 30 जून से अपनी यात्रा के लिए तत्काल टिकट सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। सुबह 10 बजे से एसी क्लास और सुबह 11 बजे से स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग होगी। 12 अगस्त तक सभी सामान्य रेल सेवाओं को बंद कर दिया गया है। भारतीय रेलवे की ओर से गुरुवार को एक आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी गई। आदेश में कहा गया कि सभी सामान्य पैसेंजर सर्विस ट्रेनें जिसमें मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं वह 12 अगस्त तक बंद की जा रही हैं। नए आदेश से ये साफ हो गया है कि 12 अगस्त तक अब केवल स्पेशल ट्रेनें ही चलाई जा सकेंगी।
अब कैसे और कब होगी तत्काल टिकट की बुकिंग
अगर आप सेकेंड क्लास या स्लीपर का तत्काल टिकट बुक करना या कराना चाहते हैं तो इसका समय सुबह 11 बजे का है। एसी टिकटों की बुकिंग का समय सुबह 10 बजे है। चंद मिनटों या कई बार तो सेकेंडों में ही टिकट खत्म हो जाते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आप समय पर लॉग इन करें या फिर काउंटर पर पहुंचे। आपको बता दें कि इन नियमों में बदलाव को लेकर रेलवे की ओर से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं आई है। इसीलिए हम आपको पहले से चल रहे नियमों के बारे में बता रहे हैं…
कई बार यात्री इस बात को लेकर भ्रम में रहते हैं कि तत्काल टिकट की बुकिंग कब होती है। मान लीजिए कि आप 30 जून को यात्रा करना चाहते हैं तो आपको एक दिन पहले यानी 29 जून को सुबह 10 बजे या फिर 11 बजे टिकट बुक करनी होगी।
तत्काल टिकट की बुकिंग पर एक चीज और ध्यान देनी जरूरी है कि आपको यात्रा के दौरान अपना आईडी प्रूफ साथ रखना होगा। यदि कई यात्री साथ में हैं तो किसी एक की आईडी ही काफी होगी।
ट्रेन यात्रा के दौरान पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी के तौर पर पहचान पत्र, बैंक की पासबुक, स्कूल या कॉलेज की आईडी मान्य होगी।
यदि आप कन्फर्म तत्काल टिकट कैंसल कराते हैं तो कोई रिफंड नहीं मिलता। रेलवे की ओर से पूरी राशि काट ली जाती है। हालांकि ट्रेन के कैंसल होने या फिर डायवर्ट होने की स्थिति में उस स्टेशन से न गुजरने, जहां से आप सवार होना चाहते हैं तो आपको कैंसल कराने पर पूरा पैसा वापस मिलेगा।
साभार : hindi.news18.com
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad