डीएम ने की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की समीक्षा

गाज़ियाबाद। केंद्र सरकार की एक देश एक राशन कार्ड योजना के संबंध में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय पर जिला आपूर्ति विभाग समेत अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि इस योजना के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिग के दौरान दिशा-निर्देश मिले थे, इसके बाद योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। योजना के अंतर्गत पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के उद्देश्य से यह समीक्षा की गई। उन्होंने समीक्षा के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह को पोर्टेबिलिटी ट्रांजक्शन के माध्यम से वितरण बढ़ाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बिहार के जिन राशन कार्डों पर गाजियाबाद में ई-पॉश मशीनों से ट्रांजक्शन के समय तकनीकी समस्या के कारण वितरण संभव नहीं हो पाया, उसको तत्काल ठीक कराया जाए। जिन परिवारों के राशन कार्ड दूसरे राज्य व जनपदों के हैं और उनके परिवार के कुछ सदस्य वहां रहते हैं और वह अपने मूल राज्य व जनपद में राशन ले रहे हैं और उनके यहां के सदस्य राशन से वंचित रह जाते हैं। ऐसी स्थिति को दूर करने के लिये राशन कार्डों में स्पिल्ट की व्यवस्था के लिए उच्च स्तर पर पत्र प्रेषित किया जाए। मीडिया व अन्य प्रचार माध्यमों के द्वारा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। डीएम ने उपायुक्त जिला उद्योग को निर्देश दिए कि औद्योगिक समूहों, भवन निर्माता संघ व श्रमिकों के लिये कार्यरत एनजीओ के माध्यम से श्रमिकों को इस योजना के बारे में जागरूक कराया जाए, जिससे कोरोना संकटकाल में पलायन रोका जा सके और योजना का लाभ सभी को मिल सके।

साभार : दैनिक जागरण।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version