पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी से कहा है कि, वह उन्हें बीसीसीआई से लिखित आश्वासन मंगवाकर दे कि उसकी टीम को 2021 टी-20 वर्ल्डकप और 2023 पचास ओवर विश्व कप में खेलने के लिए वीजा मिलने में कोई समस्या नहीं होगी। पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने यूट्यूब क्रिकेट बाज चैनल पर एक साक्षात्कार में कहा, ‘हम इस तथ्य को भी देख रहे हैं कि 2021 और 2023 में भारत में ICC विश्व कप की मेजबानी की जानी है और हमने पहले ही ICC से कह दिया कि BCCI से हमें लिखित में आश्वासन चाहिए। ताकि पाक क्रिकेट टीम को ऐन वक्त पर वीजा मिलने में कोई परेशानी न हो।’
बीसीसीआई से चाहिए लिखित मंजूरी
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पीसीबी ने आईसीसी से कहा है कि वह बीसीसीआई को अगले कुछ महीनों में अपनी सरकार से आश्वासन मिलने के बारे में बताए। अधिकारी ने यह भी पुष्टि की कि आईसीसी कार्यकारी बोर्ड अपनी अगली बैठक में यह तय करेगा कि अगला विश्व टी 20 कप ऑस्ट्रेलिया या भारत द्वारा आयोजित किया जाएगा या नहीं। खान ने कहा कि यह संभव नहीं था कि विश्व टी 20 इस साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि अब बड़ा सवाल यह है कि 2021 में विश्व टी 20 आयोजित होगा या नहीं, इसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया या भारत द्वारा की जाएगी क्योंकि भारत के पास 2021 में पहले से ही निर्धारित विश्व टी 20 कप के लिए मेजबानी का अधिकार है।
टी-20 वर्ल्डकप 2020 पर सस्पेंस बरकरार
खान ने कहा कि आईसीसी सदस्यों को लगा कि वर्ल्ड टी 20 को अक्टूबर-नवंबर में 2021 या 2022 में आयोजित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से चीजें हैं, 2022 में उपलब्ध अंतर का उपयोग 2020 विश्व टी 20 को समायोजित करने के लिए किया जाएगा यदि यह इस वर्ष आयोजित नहीं किया गया है।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा के बारे में पूरा आश्वासन मिलने के बाद आईसीसी आयोजनों के लिए भारत जाएगा। खान ने बताया कि हाल के दिनों में भारत में खेलने के लिए पाकिस्तानी टीम को भारत सरकार ने मंजूरी नहीं दी थी। वह कहते हैं, ‘यही कारण है कि हमने अग्रिम आश्वासन मांगा है। लेकिन अंततः यह एक आईसीसी घटना है और यह उनकी जिम्मेदारी है कि हम एक पूर्ण सदस्य के रूप में सुनिश्चित करें और प्रतिभागियों के समझौते के हस्ताक्षर इन आईसीसी इवेंट्स में जाएं और खेलें।”
भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं
खान ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान और भारत के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों के कारण द्विपक्षीय क्रिकेट के फिर से शुरू होने की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, “बीसीसीआई के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं। लेकिन हम जानते हैं कि भविष्य में द्विपक्षीय सीरीज संभव नहीं है।”
यह पूछे जाने पर कि अगर बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने ICC के अध्यक्ष पद के लिए खड़े होने का फैसला किया तो पीसीबी का रुख क्या होगा, जब सिटिंग चेयरमैन शशांक मनोहर अगले महीने उतरेंगे, खान ने कहा कि अभी तक गांगुली या इंग्लैंड के कोलिन ग्रीव्स सहित किसी भी उम्मीदवार ने अपने इरादे स्पष्ट नहीं किए हैं। उन्होंने कहा, “हमें मिश्रित संकेत मिल रहे हैं और हमें नहीं पता कि गांगुली आईसीसी पद के लिए खड़े होने का फैसला करेंगे या नहीं।”
साभार : inextlive.com
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post