उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से एक नया तरीका निकाला है। पुलिस अब शहर में करीब 70 जगहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से रात होते ही अनाउंसमेंट शुरू कर दे रही है। इसका मकसद लोगों को जागरूक करना है। इन सभी 70 स्थानों पर लगाए गए लाउडस्पीकर से रात के 9 बजते ही पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम से अनाउंसमेंट शुरू किया जाता है। इसमें कहा जाता है कि कोविड-19 संक्रमण बेहद गंभीर है, जिसे सभी को गंभीरता से लेना चाहिए। सभी लोग सरकार के द्वारा दी गई सभी गाइडलाइन का पालन करें। बेवजह घर से ना निकलें ,घर से निकलते वक्त मास्क का प्रयोग अवश्य करें, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। इस दौरान लोगों को यह भी बताया जाता है कि वह खांसते और छींकते वक्त भी अपने मुंह पर कपड़ा अवश्य रखें और 2 मीटर की दूरी बनाकर ही आपस में वार्ता करें। बेवजह भीड़ इकट्ठी ना करें यानी सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है। उन सभी का पालन करें। उन्होंने बताया कि थानों में भी कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए अब थाने के गेट पर ही हेल्प डेस्क बनाई जा रही है। जहां पर थाने में आने वाले सभी फरियादियों की थर्मल स्क्रीनिंग और उनका तापमान चैक किया जाता है। ताकि थाने में आने वाले सभी फरियादी भी सुरक्षित रह सकें और वहां तैनात पुलिसकर्मी भी कोविड-19 संक्रमण से बच सकें।
साभार : currentcrime.com
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad