शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टाक एक्सजचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 179.59 अंकों की बढ़त के साथ 34,911.32 के स्तर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 10,311.20 के स्तर पर। आज निफ्टी में 66.80 अंकों बी उछाल देखी गई। निफ्टी टॉप गेनर में बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, कोलइंडिया, वेदांता जैसे स्टॉक प्रमुख रहे वहीं विप्रो, गेल, ओएनजीसी, एचडीएफसी जैसे स्टॉक नुकसान के साथ बंद हुए।
ऐसी रही दिन भर बाजार की चाल
2:35 बजे: शेयर बाजार में बढ़त कायम है। सेंसेक्स 386.46 अंक ऊपर 35,118.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी10,371.50 के स्तर पर है। निफ्टी में 127.10 (1.24%) अंकों की बढ़त दिख रही है। बाजार की इस तेजी में आइटी को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कामकाज कर रहे हैं। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स करीब 2.60 फीसदी, पीएसयू बैंक 4.40 फीसद, मेटल इंडेक्स करीब 2.37 फीसदी, ऑटो इंडेक्स करीब 1.39 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.75 फीसदी और मीडिया इंडेक्स करीब 2.60 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। जबकि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज 17 पैसे चढ़कर 76.03 रुपये प्रति डालर (अस्थाई दर) पर बंद हुआ है। ADANI POWER की बोर्ड ने डीलिस्टिंग को मंजूरी दे दी है। इसके लिए फ्लोर प्राइस 33.82 रुपए प्रति शेयर तय की गई है।
11:22 बजे: ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के शेयरों में सोमवार को 20 फीसद चढ़ गया। बीएसई पर शेयर 19.99 प्रतिशत उछलकर 490.90 रुपये पर पहुंच गया। वहीं एनएसई पर, यह 19.99 प्रतिशत से बढ़कर 491.20 रुपये हो गया। बता दें दवा कंपनी ने शनिवार को कहा था कि इसने हल्के से मध्यम COVID-19 के रोगियों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फैबीफ्लू को लगभग 103 रुपये प्रति टैबलेट के मूल्य पर लॉन्च किया है।
9:41 बजे: शेयर बाजार में तेजी कायम है। सेंसेक्स 415.06 अंकों की उछाल के साथ 35,146.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 125.10 (1.22%) अंकों बी बढ़त के साथ 10,369.50 के स्तर पर है। सिप्ला के शेयरों में करीब 6 फीसद की तेजी देखी जा रही है। दरअसल सिप्लाने रेमडेसिविर के जेनेरिक संस्करण सिप्रेमी की पेशकश की है, जिसे अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए ने कोविड-19 के मरीजों को आपातकालीन स्थिति में देने की स्वीकृति दी है। इस खबर के बाद उसके शेयरों में तेजी देखने को महल रही है।
9:15 बजे: आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 160.30 अंकों की तेजी के साथ 34,892.03 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान से की। निफ्टी 10,318.75 के स्तर पर खुला। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 950.85 अंक या 2.81 प्रतिशत चढ़ा।
बीएसई पर इन्फोसिस,एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, रिलायंस, एनटीपीसी, एयरटेल, नेस्ले, एचडीएफसी और एसबीआई में तेजी देखी जा रही है। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें आज आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी बैंक, ऑटो , फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, मेटल, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और रियलटी इंडेक्स में तेजी दिख रही है।
भू-राजनीतिक घटनाक्रम तथा कोविड-19 महामारी के रुख से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। विश्लेषकों ने यह जताई है। विश्लेषकों ने कहा कि इस सप्ताह शेयर बाजारों की दृष्टि से कोई बड़ा घटनाक्रम नहीं है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि धारणा में सुधार और धन-प्रवाह की स्थिति बेहतर होने की वजह से निकट भविष्य में बाजार की रफ्तार कायम रहेगी। उन्होंने कहा, ”वैश्विक रुख और भू-राजनीतिक घटनाक्रमों के अलावा मासिक वायदा एवं विकल्प के निपटान से बाजार की दिशा तय होगी।
साभार: livehindustan.com
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad