गाजियाबाद पुलिस : दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव

लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बीते शनिवार एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। एक ओर जहाँ स्कूल, कॉलेज व सिनेमा आदि बंद होने से सड़क पर ट्रैफिक कम है, वहीं दूसरी ओर काफी समय से थानों पर विवेचकों की कमी महसूस की जा रही थी। जिसे देखते हुए ट्रैफिक से 24 तथा पुलिस लाइन से 12 उपनिरीक्षकों की तैनाती थानों पर की गई है।

इसके तहत 12 चौकियों पर तैनात लापरवाह प्रभारियों की जगह 14/15/16 बैच के ट्रैफिक उपनिरीक्षक तैनात किए गए हैं। साथ ही थानों को 15 चारपहिया फाइटर मोबाइल ट्रैफिक से और इतने ही चारपहिया वाहन लाइन से दिए जा रहे हैं।

Exit mobile version