राजनगर एक्सटेंशन व रसूलपुर सिकरोड में PMAY के तहत 1035 फ्लैट देने की स्कीम जीडीए ने लांच की है। 3 लाख रू. तक की वार्षिक पारिवारिक आय के वे गाजियाबाद निवासी इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं, जिनका देश के किस भी हिस्से में पक्का मकान न हो। इस स्कीम के तहत 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि आवंटन ड्राॅ के जरिए किया जाएगा।
गौरतलब है कि 4.5 लाख रू. के फ्लैट के लिए आवंटन के बाद आवेदक से सिर्फ 2 लाख रू. लिए जाएंगे। जबकि PMAY के तहत केन्द्र द्वारा 1.5 लाख रू. व राज्य सरकार द्वारा 1 लाख रू. का अंशदान बिल्डर के पक्ष में किया जाएगा। आवेदन के लिए 5 हजार रू. पंजीकरण और 50 रू. प्रोसेसिंग फीस निर्धारित की गई है। ड्रा में नाम न आने की स्थिति में पंजीकरण राशि वापस करने तथा आवंटन की स्थिति में इस राशि को समायोजित करने का प्रावधान है।
Discussion about this post